कानपुर नगर : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के तत्वाधान में आज कल्याणपुर के पनकी रोड चौकी के पास मानवता की कैनोपी का सुभारम्भ किया गया।कैनोपी के माध्यम से आम जनता को वस्त्र दान के लिए प्रेरित किया गया।गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद द्वारा ये वस्त्र गरीब और जरूरत मन्दो तक पहुचाने का बीड़ा उठाया गया है।
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद द्वारा लगातार गरीब और जरूरत मन्दो की मदद की जाती है।जिसके क्रम में आज पनकी रोड चौकी के पास आज मानवता की कैनोपी का शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता और संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने फीता काट कर किया।इस दौरान संगठन के लोगो समेत तमाम लोगो ने वस्त्रों को संगठन की कैनोपी में दिया।इस दौरान संगठन के संरक्षक जितेंद्र सिंह चौहान ने कहाकि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद द्वारा गरीब और जरूरतमन्दों को कड़ाके की ठंड से बचाने की मुहिम चलाई जा रही है।
उन्होंने लोगो से इस मुहिम में साथ देने की अपील की है।इस दौरान संगठन के कोर कमेटी मेम्बर शैलेन्द्र राजपूत,अनुराग राजपूत,जिला प्रभारी विनय वर्मा,कानपुर देहात प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह,मण्डल स्वास्थ्य सलाहकार डॉ अजय राजपूत,शिक्षा सलाहकार पवन राजपूत समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ