Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शहर काजी साकिब अदीब का रामलला में स्वागत, शहर काजी बोले सद्भावना के लिए करेंगे काम


कानपुर नगर।रावतपुर रामलला इलाके में शहर काजी मौलाना साकिब अदीब मिस्बाही का स्वागत किया गया जिसमें रावतपुर गांव रोशन नगर विजयनगर शारदा नगर नई बस्ती आदि इलाकों के लोग काफी तादाद में पहुंचे  उन्होंने अपने बीच मरहूम शहर काजी नूरी साहब के जानशीन शहर काजी मौलाना मुफ्ती शाकिब अदीब को पाकर खुशी का इजहार किया।

 प्रवक्ता  महबूब आलम खान  ने बताया कि नूरी साहब ने इन सभी इलाकों में बड़ी मेहनत की और अमन शांति भाईचारा कायम करने में मुख्य किरदार निभाया था आज उनके चाहने वालों ने शहर काजी साकिब अदीब का भव्य स्वागत कर यह साबित किया  कि अभी उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है मौलाना हाफिज हनीफ कादरी बरकाती ने कहा कि हम शहर काजी साकिब अदीब के साथ मिलकर रावतपुर की सर जमी पर एकता भाईचारा बनाए रखने में हमेशा सहयोग करेंगे नूरी साहब के मिशन को आगे बढ़ाएंगे।

 इस मौके पर मौलाना हनीफ कादरी मोहम्मद अफसर अली मुफ्ती रफी अहमद निजामी महबूब आलम खान मौलाना दिलदार हुसैन मौलाना हाफिज अर्सलान बरकाती हाफ़िज़ साबिर मुशाहहिदी हाफ़िज़ हामिद रज़ा मौलाना फ़िरोज़ रज़ा हाफ़िज़ सैफ रज़ा कारी असगर रज़ा आदि लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ