रिपोर्ट: निखिल शुक्ला
लखनऊ: एक्टर शबाब हाशिम और एक्ट्रेस नेहा गोस्वामी का सॉन्ग जी भर के देख लू सॉन्ग 26 जनवरी को रिलीज कर दिया गया है.माई स्टूडियों की ओर से सैनिकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन लखनऊ के रेगनेंट होटल में कराया गया.कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रमुख अतिथि दिलीप लोधी, राष्ट्रीय प्रशासनिक प्रभारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एक्टर शबाब हाशिम एक्ट्रेस नेहा गोस्वामी मौजूद रहे वहीं फौजी भाइयों के सम्मान में ये सॉन्ग लॉन्च किया.इसके साथ ही प्रोग्राम में सैनिको को सम्मानित भी किया गया।
गाने में एक्टर शबाब हाशिम और एक्ट्रेस नेहा गोस्वामी एक साथ नज़र आ रहे हैं. वहीं इस गाने में बिश्वजीत घोष ने अपनी आवाज़ दी है. गाने में शबाब हाशिम आर्मी अफसर की वर्दी पहने हुए नजर आ रहे हैं.शबाब हाशिम नेहा गोस्वामी को छोड़ कर बॉर्डर पर जाते हुए नजर आ रहे है.गाने में दिखाया गया है कि एक फौजी के अंदर भी आम इंसानों की तरह ही फिलिंग्स होती है.लेकिन देश के नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उन्ही के कांधों पर होती है. लिहाजा वो अपनी फैमिली और प्यार इन सबसे ऊपर देश को रखतें है और ये गाना उन सभी फौजी भाईयों को समर्पित है जो अपने परिवार से दूर शरहद पर हमारी सुरक्षा में दिन रात लगे हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ