Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लगभग 11 वर्षों से बंद पड़ी कमलापुर चीनी मिल में नए मिल मालिक प्रबंधन द्वारा की गई किसान संगोष्ठी


दिनेश यादव

उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर के कमलापुर क्षेत्र में लगभग 11 वर्षों से बंद पड़ी चीनी मिल को नए मिल मालिक एन आर इंफ्राकान प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान में बसंत कालीन गन्ना बुवाई की वैज्ञानिक खेती विषय पर कार्यशाला हुई। जिसमें ठिठुरते मौसम के बाद भी लगभग 500 किसानों ने किसान गोष्ठी में भाग लिया जिसकी अध्यक्षता कर रहे  प्रदीप सिंह चौहान ने उद्घाटन करते हुए बिस्तृत जानकारी दी।अनेक गन्ना किसानों ने बताया कि इस क्षेत्र में लगभग 15 सालों में यह सबसे बड़ी किसान गोष्ठी है।जिसके लिए उन्होंने प्रबंध मंडल का आभार ब्यक्त किया तथा किसानों में हर्षोल्लास दिखा।


कमलापुर शुगर मिल उप महाप्रबंधक अखिलेश कुमार ने अतिथि वैज्ञानिकों तथा गन्ना किसानों का स्वागत करते हुए गन्ने की वैज्ञानिक खेती से अपनी आय दोगुनी करने के उपाय बताए।तथा बसंत कालीन बुवाई की बारीकियां बताई। गन्ना किसानों ने अपने अनुभव कोबताए उप महाप्रबंधक ने किसानों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।किसानों के पिछले बकाया को लेकर बताया कि जब मिल चलेगी तो पिछला बकाया भी दिया जाएगा। गन्ना किसानों द्वारा चीनी मिल में पेराई शुरू किए जाने संबंधी प्रश्नों का उत्तर देते हुए चीनी मिल के प्रेसिडेंट शांति कुमार पांडे ने सन 1988 से 2000 के बीच इस चीनी मिल को लगाने के सुखद संस्मरण को दोहराते हुए बताया कि इस चीनी मिल को लगाने में क्षेत्र के छोटे से बड़े किसानों, लेखपाल से लेकर उप जिलाधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी सहायक चीनी आयुक्त से लेकर जिलाधिकारी सीतापुर के साथ-साथ उप गन्ना आयुक्त  गन्ना आयुक्त तथा प्रमुख सचिव  एवं तमाम जन प्रतिनिधियों का सहयोग मिला और तभी यह चीनी में लग सकी।

चीनी मिल चलाने के लिए क्षेत्र के गन्ना किसानों को सरकारी अधिकारियों द्वारा  दिए गए सहयोग के लिए  धन्यवाद देते हुए  उन्होंने बताया  कि मिल प्रबंधन नवंबर 2021 से गन्ना पेराई प्रारंभ करने के लिए  कृत संकल्प है इस बंद पड़ी चीनी मिल के कार्यकाल  को  एक महायज्ञ की संज्ञा देते हुए सभी क्षेत्रीय किसानों संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों ने विभाग समिति तथा गन्ना किसानों से इस महायज्ञ को सफल बनाने के लिए अपनी-अपनी आहुति देने का आह्वान किया ।

 इस मौके पर रामखेलावन यादव,मन्नर प्रधान,गुड्डू भारती, इसरार अहमद, संजय पांडे,लक्ष्मन यादव,सत्य प्रकाश सिंह, विद्याधर पांडेय,श्रवण शुक्ल,विपिन तिवारी,राधेश्याम यादव,डॉ एमएल पांडेय,राधेश्याम मिश्र, दिलीप मिश्र,आसिफ खान,देशराज यादव,संजय सिंह प्रधान,प्रदीप सिंह,जयकिशोर सिंह, बच्चू लाल यादव,राजेश शुक्ल,उमेश यादव आदि सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ