उरई/जालौन। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज शहर के विभिन्न संगठनों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। आज की मतदाता जागरूकता रैली को जिलाधिकारी डा0 मन्नान अख्तर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जो तहसील उरई से होते हुये राजकीय इण्टर कालेज में समाप्त हुयी। मतदाता जागरूकता संबंधी मुख्य कार्यक्रम राजकीय इण्टर कालेज में आयोजित किया गया। जिसमें जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रश्नोत्तरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किये जाने की पहल की गयी। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं, अधिकारियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को मतदाता की शपथ दिलायी। ‘हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे।‘ उन्होने रंगोली प्रतियोगिता में, पेंटिंग प्रतियोगिता, निबन्ध एवं लेखन प्रतियोगिता एवं गीत प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होने समाजसेवियों को गौरव सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, उपायुक्त स्वरोजगार अवधेश दीक्षित सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ