रिपोर्ट :शत्रुघ्न सिंह
उरई/जालौन। शहर के स्टेशन रोड स्थित अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद कार्यालय का विधिवत उदघाटन वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्ता एवं नगर विकास राज्यमंत्री महेशचंद्र गुप्ता ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में सिर्फ अपनी चेहते लोगों को कुर्सियां डाल कर व उन पर बैठाकर सम्मान किया गया। अन्य समाज से लोगों को बुलाकर भी कोई सम्मान नही किया। जबकि वैश्य एकता परिषद द्वारा वहां पर आने वाले सभी लोगों को निमंत्रण कार्ड देकर बुलाया गया। लेकिन वहां पर पहुंचे लोगों को कहीं कोई सम्मान नजर नहीं आया तो वह वहां से धीरे से निकलते नजर आए और यह पूरा कार्यक्रम चंद्र लोगों में ही सिमट कर रह गया। जिसमें जमकर सोशल डिस्टेंसिंग व सरकार के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई। अगर यही कार्यक्रम अन्य समाज व अन्य पार्टियों के द्वारा किया गया होता तो शासन प्रशासन द्वारा कोविड-19 जैसी महामारी के निर्देश देकर उन्हें कार्यक्रम नहीं करने देता। क्योंकि यह कार्यक्रम वैश्य समाज से जुड़ा होने के कारण शासन प्रशासन पूरी तरह से मौन देखता नजर आया। बुंदेलखंड वैश्य एकता परिषद के कार्यालय उद्घाटन समारोह में मुख्य राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमन्त गुप्ता, नगर विकास राज्य मंत्री महेशचंद्र गुप्ता मुख्य रूप सांसद भानुप्रताप वर्मा, विधायक गौरीशंकर वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बना, अनिल गुप्ता पम्मी सेठ, सीपी गुप्ता संयोजक, महावीर शरण गुप्ता, दिलीप गुप्ता रामू, कृष्ण कहैया गुप्ता, प्रदीप महतेले, दीपक गुप्ता, रविशंकर अग्रवाल संयोजक, बृजकिशोर गुप्ता प्रभारी, नागेन्द्र गुप्ता, मनोज राजपूत सहित आदि लोग मौजूद रहे।
रोड जाम कर नगर विकास मंत्री को किया गया सम्मानित घंटों यातायात व्यवस्था रही ध्वस्त
उरई। नगरपालिका के सामने रोड जाम कर नगर विकास मंत्री का भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा द्वारा किया गया जोरदार स्वागत उस समय यातायात व्यवस्था पूरी तरह से रही ध्वस्त घंटों लगा रहा भारी जाम अगर यही कार्यक्रम अन्य पार्टी व अन्य समाज के लोग करते तो प्रशासन द्वारा उन लोगों पर मुकदमा दर्ज करा दिया जाता लेकिन यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी समर्थित वैश्य समाज के लोगों से जुड़ा होने के कारण प्रशासन फिरता रहा आगे पीछे।
0 टिप्पणियाँ