Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वेब सीरीज तांडव को लेकर बजरंग दल ने किया विरोध प्रदर्शन


रिपोर्ट: शत्रुघन सिंह

जालौन। वेब सीरीज तांडव में हिन्दू देवताओं को लेकर विवादित संवाद और दृश्य के विरोध शुक्रवार को बजरंग दल के युवाओं ने फिल्म के निर्देशक की शव यात्रा निकाली तथा पुतला दहन किया। 

   बजरंग दल के पदाधिकारी शुक्रवार की दोपहर गांधी स्मारक पर एकत्रित हुए तथा तांडव वेब सीरीज के निर्माता निदेशक अली अब्बास जफर व फिल्म के अभिनेता व अभिनेत्रियों का जमकर विरोध किया।पदाधिकारियों ने निदेशक की गांधी स्मारक से शव यात्रा निकाली जो बाजार होते हुए झंडा पर पहुंची। झंडा चौराहे पर निदेशक को जला कर अपना विरोध जताया। पदाधिकारियों ने पुलिस से ताड़व सीरीज के निदेशक व अदाकारों के खिलाफ मामला दर्ज कर कर इसके प्रसारण पर रोक की मांग की है। जिला सह संयोजक मनुराज ने कहा कि तांडव में हिन्दू सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी से हिन्दू भावनाओ को ठेस पहुंचा है। सरकार इस पर कड़ी करवाई करे। ऐसे माध्यमो से आए दिन हिन्दू धर्म का मजाक बनाया जाता है। भारत मे हिन्दू समाज के सहिष्णु होने का फायदा कभी बॉलीवुड तो कभी वेब सीरीज वाले उठाने की कोशिश करते है जो काफी निंदनीय है तथा इस पर रोक लगनी चाहिए। इस मौके पर नगर संयोजक सुलखान सिंह, रोहित पाटकार, मयंक चौरसिया , अनेकांत श्रीवास्तव, नानू, सागर चौरसिया, प्रदुमन द्विवेदी, प्रयांशु सोनी, अतुल राजा, विहारी बाबू आदि लोग उपस्थिति थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ