रिपोर्ट: शत्रुघ्न सिंह
- माधवगढ़ कोतवाली परिसर में सभी थानों का किया अर्दली रूम
माधौगढ़/जालौन। शनिवार को माधौगढ़ कोतवाली परिसर में सर्किल के सभी थानों का अर्दली रूम संपन्न हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार द्वारा अपराध समीक्षा करते हुए विवेचना निस्तारण के संबंध में तथा कानून व्यवस्था को कड़ाई से पालन करने के लिए मातहतों को निर्देशित किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक नें थाना परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया तथा रजिस्टर का रखरखाव साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्था देखी। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों एवं उप निरीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में सक्रिय रहकर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए तथा कानून का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं। निरीक्षण में लंबित विवेचना प्रार्थना पत्र तथा अन्य शिकायतों के संबंध में बारीकी से जांच पड़ताल संपन्न करें। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी वीरेन्द्र श्रीवास्तव, माधौगढ़ कोतवाल बीएल यादव, अतिरिक्त इंस्पेक्टर विनोद पाण्डेय, रामपुरा थानाध्यक्ष संजय मिश्रा, गोहन थानाध्यक्ष राजीव वैश्य, रेंढर थानाध्यक्ष, बंगरा चौकी इंचार्ज व उपनिरीक्षक रामवीर सिंह, योगेन्द्र सिंह, पुल्लन पाल व अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
0 टिप्पणियाँ