Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यमंत्री ने मेले/प्रदर्शनी कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

 


रिपोर्ट:मनोज सिंह

सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिल रहा हैः राज्यमंत्री  

जनप्रतिनिधियों व अधिकरियों ने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किये प्रमाण पत्र 

कानपुर देहात:उत्तर प्रदेश 24 जनवरी के स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद में “उत्तर प्रदेश दिवस” का आयोजन माती ईको पार्क सामुदायिक भवन में किया गया। राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल, विधायक अकबरपुर रनियां प्रतिभा शुक्ला, विधायक भोगनीपुर विनोद कटियार, विधायक रसूलाबाद निर्मला संखवार, जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय आदि ने कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलि कर व सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा हेलमेट सीट बेल्ट महिला पुलिस बाइक जागरूकता रैली को हरी झंण्डी दिखाकर किया। वहीं छात्राओ द्वारा बनायी गयी रंगोली का अवलोकन किया गया। 



वहीं कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों में श्रम विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग उद्यान विभाग, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, आयुष विभाग, होम्योपैथिक निशुल्क चिकित्सा शिविर, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम द्वारा गठित समूहों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन करते हुए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली। इसके पश्चात समस्त लोगों ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

     



    कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री, विधायक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से वित्तीय वर्ष 2020 21 में एक जनपद एक उत्पाद योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर उद्योग विभाग की ओर से ओडीपीओ योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत 50 लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अन्तर्गत 2 लाभार्थियों को चेक वितरण किया गया। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कार्यकाल कल्याण बोर्ड के अंतर्गत संचालित चिकित्सा सहायता योजना के अंतर्गत श्रम विभाग की ओर से 05 लाभार्थियों को चेक तथा प्रमाण पत्र वितरण किया गया, बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं, अति कुपोषित तथा धात्री महिलाओं को दूध तथा घी पौष्टिक आहार डलिया का वितरण किया गया तथा महिलाओं को बेबी किट भी उपलब्ध वितरित की गयी। वहीं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभार्थियों को स्वीकृत आवास के प्रमाण पत्र वितरित किये गये। 

     गोष्ठी के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी ने उनके विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं जैसे पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामुहिक योजना, पारिवारिक लाभ योजना, शादी अनुदान योजना तथा छात्रवृत्ति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दीं। जिला उद्यान अधिकारी ने ग्रीन हाउस, पाॅली हाउस, बागवानी तथा खेती की नवीन तकनीको के बारे में जानकारी दी साथ ही उन्होने फसलों की सिंचाई हेतु प्रयोग की जा रही नयी तकनीको एवं सरकार द्वारा लाभार्थियों को दिये जा रहे अनुदान के बारे में जानकारी दी। जिला कृषि अधिकारी ने फसल ऋृण मोचन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से लाभान्वित किसानों के बारे में जानकारी दी तथा उन्होने कृषि विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दीं। इसी प्रकार परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, तथा अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों ने अपने अपने विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दीं।   

      राज्यमंत्री ने गोष्ठी के दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने पर प्रसंशा व्यक्त की। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिल रहा है केन्द्र तथा राज्य में हमारी सरकार है तथा जिला प्रशासन ने सरकार की सभी योजनाओं को जमीन पर उतारा है। जिसके लिए सभी प्रसंशा के पात्र है। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर लगी प्रदर्शनी से जनपद के महत्वपूर्ण उत्पादों से लोगो का परिचय कराया। वहीं विधायक निर्मला संखवार व प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि सरकार की अनेक योजनाओं के द्वारा जनता लाभान्वित हो रही है। उन्होने सम्बन्धित सभी विभागों को समय समय पर इसी प्रकार के गोष्ठी तथा मेलों का आयोजन करने के लिये कहा जिससे की अधिक से अधिक लोग योजनाओं के बारे में जानकारी करते हुए लाभ प्राप्त कर सके। हमारी सरकार जातिवाद, भेदभाव से मुक्त होकर संवेदनशील होकर जनता के लिए काम कर रही हैं।

      जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने माननीय राज्यमंत्री व विधायकगणों व आये सभी लोगों का का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में सरकारी योजनाओं का पूरी तरह से इम्प्लीटेशन किया जाता है। सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओ में सभी विभागों द्वारा अच्छा काम किया जा रहा है साथ ही सभी योजनाओं को पूरी तत्परता से लागू किया जा रहा है। 

       मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगो का संक्षिप्त परिचय कराया। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर अतिथियो के कार्यक्रम में उपस्थित होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने उनका अभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि आपके द्वारा दिये गये निर्देशों का कडाई से अनुपालन किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिया जायेगा। वहीं विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण किया गया तथा नुक्कड नाटक का भी आयोजन किया गया तथा लोगों को बेटी बचाव बेटी पढ़ाओं के बारे में जानकारी दी गयी। वहीं बच्चों को कम्बल वितरित किये गये।      

       कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने उ0प्र0 के इतिहास के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। 

        इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, परियोजना निदेशक दिनेश यादव, जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, जिला उद्यान अधिकारी, उपायुक्त उद्योग चन्द्र भान सिंह, जिला प्रोबेसन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय, जिला द्विव्यागजन सश्क्तिकरण अधिकारी, श्रम परिवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी, जिला क्रीडा अधिकारी प्रदीप सिंह चैहान, डीआईओएस अरविन्द कुमार द्विवेदी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं भारी संख्या में लोग उपस्थि रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ