रिपोर्ट: शत्रुघ्न सिंह
- विभागों द्वारा लगाये गए स्टॉलों के माध्यम से अपनी अपनी योजनाओं के विषय में किया जागरूक
उरई/जालौन। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आज राजकीय इण्टर कालेज मैदान में जनपद के समस्त विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं से सम्बन्धित स्टाॅल लगाकर योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक किया गया।
मा0 विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, मा0 विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन एवं जिलाधिकारी डा0 मन्नान अख्तर द्वारा सर्वप्रथम प्रत्येक स्टाॅल पर जाकर संबंधित विभागों की योजनाओं के बारे में उपस्थित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से जानकारी की। इसके उपरान्त मा0 विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, मा0 विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन एवं जिलाधिकारी डा0 मन्नान अख्तर द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। इसके उपरान्त प्रत्येक विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं के बारे में उपस्थित आम जनमानस को अवगत कराया तथा लोगो को शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से अधिक से अधिक लाभ उठाये। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा पंजीकृत आल्हा पार्टी द्वारा आल्हा गीत का मंचन किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए शशिकान्त द्विवेदी, उप कृषि निदेशक आर के तिवारी, परियोजना अधिकारी डूडा अखिलेश चन्द्र तिवारी, उपायुक्त मनरेगा अवधेश दीक्षित, उपायुक्त एनआरएलएम अशोक कुमार गुप्ता सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ