रिपोर्ट: शत्रुघ्न सिंह
उरई/जालौन। छोटे पर्दे पर अपने किरदार निभाने के बाद अब मानसिंह करामाती इंटरनेशनल चैनल इरॉस नाव पर वेब सीरीज में नजर आएंगे वैसे तो मानसिंह कारामाती ज़िले मे अपने फिल्मी जगत मे काम करने की वजह से सुर्खियों मे बने रहते हैं ।
हमारी मीडिया टीम से फ़ोन के माध्यम से बात होने पर करामाती ने बताया वो एक बहुत बड़ी वेब सीरीज "दी इन्वेस्टिगेशन" सीज़न-2 जो एरोश नाव पर आयेगी। इसमे मानसिंह एक गुंडे के किरदार मे नज़र आयेंगे। इस वेब सीरीज मे मुख्य किरदार मे हितेन तेजवानी हैं कारामाती इससे पहले कई बड़े सीरियल मे काम कर चुके हैं। जैसे एक महानायक बी. आर. अम्बेडकर, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, तंत्र, नवरंगी रे, मेरी हानिकारक बीवी, लेडीज स्पेशल, इशारो इशारो में मीशन सपने, दाल्ला, ऐड फिल्म और मिसिंग वेब सीरीज भीमराव सीरीयल मे एक लंबे किरदार मे काम किया है कारामाती ने अपने सपनो को पूरा करने के लिए काफी स्ट्रगल किया है। उनके सिर से पिता का साया उठने के बाद माँ विमला देवी ने बड़ी ही मुश्किलों का सामना कर उन्हें इस योग्य बनाया है तथा उनके मित्रो ने भी बड़ा सहयोग किया है। जालौन के देहात क्षेत्र से मुंबई तक का सफर बड़ी मुश्किलों से तय किया है और जल्द ही मानसिंह कई सारे नाटक और फिल्मो मे दिखाई देंगे। मानसिंह करामाती का कहना है कि ये सब लोगो के प्यार और आशिर्वाद से हो पाया है जो हम एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम रोशन कर पा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ