कोरोना काल में बच्चों के शैक्षिक स्तर सुधारने के लिए रहे प्रयासरत
उरई/जालौन। अरविंदो सोसाइटी द्वारा चलाये जा रहे इनोवेटिव पाठशाला के अंतर्गत अल्टरनेट एकेडमिक कैलेंडर का प्रशिक्षण कर रहे 25 उत्कृष्ट शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अरबिंदो सोसायटी के प्रतिनिधि अमित वर्मा द्वारा की गयी। उन्होंने इनोवेटिव पाठशाला के बारे में बताते हुए कहा कि विद्यालय को रोल मॉडल विद्यालय बनाने तथा कोरोनाकाल की अवधि में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन/ऑफलाइन के माध्यम से बच्चों को सिखाने तथा एनसीएफ एवं एमएचआरडी के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु इनोवेटिव पाठशाला ऍप शिक्षकों के द्वारा शिक्षकों के लिए है, जिसमें 21वीं सदी के कौशल तथा सीखने सिखाने के नवाचारों को बेसिक के सिलेबस के साथ मैप किया गया है। साथ ही सोसायटी द्वारा संचालित बच्चों के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम औरों स्कॉलर की जानकारी भी दी, जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी क्विज के द्वारा 1000 रुपए तक प्राप्त कर सकते हैं साथ ही शिक्षक बच्चों के अधिगम स्तर को भी देख सकते हैं। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा ने शिक्षकों द्वारा किए गए नवाचारों की सराहना की व अपने नवाचारों को दूसरे शिक्षकों से साझा करने के लिये प्रेरित किया और सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला समन्वयक प्रशिक्षण विश्वनाथ दुबे उपस्थित रहे। प्रशस्ति पत्र से सम्मानित शिक्षकों ने अपने नवाचारों को भी साझा किया। सम्मानित हुए शिक्षकों में सुशील कुमार, ज्योति गुप्ता, संगीता देवी पटेल, समीक्षा सेंगर, रानी श्रीवास, शिवकुमार राठौर, प्रशान्त कुमार मौर्य, बृजेन्द्र कुमार, शहला ज़ैदी, दीप्ति गुर्जर, आकांक्षा पचौरी, जरीन खान, सोनम, अनीता सोनी, संजय कुमार स्वर्णकार 'सिंघाल, अक्षय कुमार, मानवेंद्र, कल्पना कश्यप, प्रीति गौतम, व्यंजना उपस्थिति रहे
0 टिप्पणियाँ