Hot Posts

6/recent/ticker-posts

‘येशु’ से मुझे काफी उम्मीदें हैं- गिरिराज काबरा

 


हाल ही में लाॅन्च हुये शो ‘येशु’ से जुड़ने वाले बेहतरीन कलाकार गिरिराज काबरा ने एक खास बातचीत में अपने किरदार और व्यक्तिगत बातें बतायीं। वह इस शो में देवदूत की भूमिका निभा रहे हैं। गिरिराज काबरा से हुई बातचीत के मुख्य अंश--- 

आप अब तक के अपने सफर के बारे में बतायें?

बचपन से ही मैं एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहता था। मैं टेलीविजन या फिल्मों में जो कुछ देखता था उसकी तरफ खिंचा चला जाता था। मैं अक्सर अपने पापा से कहता था कि मैं मुंबई जाऊंगा और एक एक्टर बनूंगा। मैं स्कूल में पढ़ाई में बहुत अच्छा नहीं था, लेकिन को-करिकुलर में काफी अच्छा था, खासकर म्यूज़िक और थियेटर में। मैं एक मारवाड़ी परिवार से हूं, जहां मैंने अपने पापा से फैमिली बिजनेस के बारे में काफी कुछ सीखा है। ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद मैं एक्टिंग में करियर बनाने के लिये मंुबई आ गया था। 

इस शो में आपका किरदार क्या है ? 

मैं देवदूत की भूमिका निभा रहा हूं, जोकि बहुत ही दयालु और नेक है। उसके जीवन का मकसद है भगवान की इच्छा को पूरा करना और उसे अंजाम तक पहुंचाना। वह कई लोगों का मार्गदर्शक है और भगवान पर भरोसा रखने वाले लोगों की वह रक्षा करता है। आमतौर पर तो वह काफी शांत रहता है, लेकिन जब स्थिति वैसी होती है तो वह अपनी ताकत दिखा सकता है। 


क्या यह आपका कमबैक है?

मुझे काम किये हुए दो साल से ज्यादा हो गये हैं, इसलिये ‘येशु’ मेरे लिये कमबैक की तरह है। मैं अपने पिता को बिजनेस बढ़ाने में हाथ बंटाने में व्यस्त था, जिसमें मेरा काफी समय लग गया। 

आपको यह भूमिका कैसे मिली?

मैंने इस भूमिका के लिये आॅडिशन दिया था और काम बन गया। मैंने किरदार को जिस तरह से प्रस्तुत किया और डायलाॅग बोले, मेकर्स को वह पसंद आया। उन्हें भरोसा था कि मैं देवदूत के किरदार को निभा लूंगा, जबकि वह एक बुजुर्ग व्यक्ति की तलाश कर रहे थे। मुझे बेहद खुशी है कि यह मौका मुझे मिला। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ