रिपोर्ट: मनोज सिंह
कानपुर देहात: यूपी के कानपुर देहात में दबंगों के हौशले कितने बुलंद हैं ये आप तस्वीरे देखकर खुद ही समझ जाएगें, दरअसल एक सब्जी बेचने वाले युवक के साथ गांव के दबंगों ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी, इतना ही नहीं बल्कि उसको तालिबानी सजा दे डाली। साथ ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उस पीड़ित युवक का कसूर इतना था कि दबंगों को फ्री में सब्जी नहीं दी थी...
मामला जनपद कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के रंधीरपुर गांव का हैं जहां थाना रूरा क्षेत्र के अमर सिंह का पुरवा गांव निवासी अरविन्द कुमार ने थाना पुलिस को दिए तहरीर में बताया की पीड़ित प्याज व आलू की सब्जी की बिक्री के लिए फेरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। पीड़ित अरविंद ने आरोप लगाते हुए बताया कि मंगलपुर थाना क्षेत्र के रंधीरपुर गांव में फेरी करके सब्जी बेच रहा था तभी रंधीरपुर गांव निवासी नेता फ्री में सब्जी मांगने लगा सब्जी न देने पर नेता व उसके साथियों ने अरविन्द का सिर मुंडवा कर व जूतों की माला पहनाकर मुंह पर कालिख पोत कर पूरे गांव में घुमाया, आप तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं किस तरीके से सब्जी बेचने वाले युवक को सजा दी जा रही है। दबंगों ने इस पूरे घटना क्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल में पीड़ित की तहरीर पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घनश्याम चौरसिया (ASP)
जिस तरीके एक युवक को गांव के दबंगों ने तालिबानी सजा दी है उससे साफ जाहिर होता है कि इन दबंगों को कानून का डर बिल्कुल भी नहीं है,
0 टिप्पणियाँ