रिपोर्ट-मोहन गुप्ता
सुभाष तिराहा से सराफा बाजार तक फोर्स के साथ आगे बढ़े
गांधी पार्क चौराहा स्थित एक दुकान के बाहर सो रहे व्यक्ति व उसके दो बच्चों पर आया तरस
पुलिस की मदद से बच्चों व उक्त व्यक्ति को रेन बसरा में भिजवाया
फ़िरोज़ाबाद-एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में सीओ सिटी हरिमोहन सिंह व थाना उत्तर और दक्षिण फोर्स के साथ देर रात्रि रूटीन फुट पेट्रोलिंग शुरू किया गया। यह शुरुआत शहर के सुभाष तिराहा से हुई और एसपी सिटी के नेतृत्व में आगे बढ़ते गए सभी तभी गांधी पार्क के पास एक दुकान के नीचे एक व्यक्ति अपने दो छोटे छोटे बच्चों के साथ सो रहा था तो उसे समझा बुझाकर पुलिस के माध्यम से रेन बसेरे में भिजवाया, उनके इस कार्य की सभी ने सराहना की, इतना ही नहीं उन्हें बताया कि इस सर्दी के चलते उनका खुले में सोना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। वहीं आगे बढ़ते हुये सेंट्रल चौराहा उसके बाद सर्राफा बाजार में भी फोर्स के साथ आगे बढ़ते हुये सर्राफा बाजार में गंभीरता से देखा कहीं कोई चोर बदमाश तो नहीं घूम रहा। उसके बाद घंटाघर पर आकर वापस सुभाष तिराहे तक फुट पेट्रोलिंग की।
उन्होंने मीडिया को बताया कि रूटीन चेकअप तो चल ही रहा है। बरसात की दृष्टि से हमारा पूरे जनपद में समेकित अभियान रात 11 बजे से मध्य रात्रि दो ढाई बजे तक आज चलाया जा रहा है। बताया बरसात का दिन है पुलिस की दृष्टि से बरसात का दिन काफी संवेदनशील दिन होता है इस दिन कोई घुमंतू जाति अथवा खानाबदोश आपराधिक घटना अंजाम न दे सकें। इसलिये पूरे जनपद में समेकित अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सराफा बाजार, होटल ढाबा व अन्य स्थानों पर यह समेकित अभियान चलाया है ताकि कोई भी घुमन्तू जाति या खानाबदोश आपराधिक घटना को अंजाम न दे सके-
0 टिप्पणियाँ