कानपुर नगर। धर्म संस्कार भजन सुपर स्टार प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण करते हुए महापौर प्रमिला पांडेय मुख्य आतिथ्य तथा समारोह की अध्यक्ष डॉ आरती लालचंदानी ने विदिशा भजन सुपर स्टार के रूप में कनिष्ठ वर्ग में शाम्भवी मिश्रा तथा वरिष्ठ वर्ग में प्रवीण सिंह को भजन सुपर स्टार घोषित कर उन्हें 51-51 सौ रुपये के चेक तथा प्रमाणपत्र दिए व पगड़ी अंगवस्त्र मोतीमाला पहना कर सम्मानित किया ....
दूसरे स्थान के लिए कनिष्ठ वर्ग में प्रिंस शिवहरे व वरिष्ठ वर्ग में शैलजा रावत को 21-21 सौ रुपये चेक प्रदान किये
तीसरे स्थान के लिए कनिष्ठ वर्ग में रामजी शुक्ला व वरिष्ठ वर्ग में दीपाली सिन्हा को 11-11 सौ के चेक महापौर प्रमिला पांडेय तथा डॉ आरती लालचंदानी ने प्रदान किये, भजन सुपरस्टार प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्यों डॉ सुधांशु राय तथा वंदना देबो राय ने ज्यूरी एवार्ड के लिए कविता सिंह को सम्मानित किया, इस अवसर पर विजय गुप्ता, राजीव कुमार चतुर्वेदी, राममिलन सिंह, विजय तिवारी, डॉ अनुपमा जैन, डॉ मनोज गुप्ता आदि उपस्थित रहे, धर्म संस्कार भजन समिति की अध्यक्ष पदमा शुक्ला, सचिव डॉ सारिका बाला मिश्रा, उपाध्यक्ष बृज राज गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया, संचालन पूजा अवस्थी ने किया ।
0 टिप्पणियाँ