Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विदा ले रहा है पाॅपुलर शो ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’


पॉपुलर फिक्शन शो ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ को अपनी अनोखी और दिलचस्प कहानी के चलते दर्शकों से बहुत प्यार मिला। पिछले दो वर्षों से मनोरंजन कर रहा यह शो अब दर्शकों से विदा लेने जा रहा है। इसकी जगह 27 जनवरी से नया शो ‘तेरी मेरी इक्क जिंदड़ी’ सोमवार से शनिवार रात आठ बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। आगामी 26 जनवरी 2021 को रात 8 बजे ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा‘ का अंतिम एपिसोड प्रसारित होगा। इन 2 सालों में इस शो में कई दिलचस्प किरदार आए, जिन्हें कनिका मान, निशांत सिंह मलकानी, सवि ठाकुर, मायरा मिश्रा, प्रथम कुंवर, रश्मि गुप्ता और कई टैलेंटेड एक्टर्स ने बड़ी खूबसूरती से निभाए। दो साल की यादों को संजोते हुए इस शो के पूरे क्रू और कलाकारों ने सेट पर नम आंखों से एक दूसरे को विदाई दी और इस मौके पर एक केक भी काटा गया।


इस बारे में कनिका मान कहती हैं, ‘‘मुझे 31 दिसंबर को शो का प्रसारण बंद होने के बारे में पता चला और मैंने सोचा कि क्या दिन है जब मुझे पता चल रहा चला कि मेरा पहला शो अब समाप्त होने जा रहा है। पहले तो मुझे बड़ा झटका लगा, लेकिन फिर मैंने यह सोचकर खुद को समझाया कि नया साल मेरे लिए नई शुरुआत लेकर आएगा। मैं यही सोचकर पाॅज़िटिव बनी रही। हालांकि अंतिम सीन की शूटिंग करते हुए मैं अपने आंसू नहीं रोक पा रही थी। मैं उन लाइनों को बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी। उस पल मुझे ऐसा लगा जैसे कोई अपना मुझसे दूर हो रहा है। आज मैं जो कुछ भी हूं, इस शो की वजह से ही हूं। हालांकि मैं अपने दर्शकों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, जो हमारी ताकत बनकर हमारे साथ रहे। आप सभी को बहुत सारा प्यार।‘‘


एक्टर सवि ठाकुर बताते हैं, ‘‘यह खबर सुनकर पहले तो मैं चैंक पड़ा। मतलब मुझे लगता है मेरे किरदार अगस्त्य की और भी बहुत-सी बातें एक्सप्लोर की जा सकती थीं। मैं इस खबर से बहुत निराश हूं लेकिन मैं यह भी कहना चाहूंगा कि कुछ अच्छी चीजें बेहतर चीजों के लिए ही खत्म होती हैं। अब जबकि यह शो समाप्ति की ओर है तो मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि अंत भला तो सब भला! मैं इस शो से जुड़े सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।‘‘


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ