रिपोर्ट- लवकुश आर्या
कानपुर नगर। मां भगवती के पावन स्थल तहसील नर्वल के एस डी मेमोरियल इंटर कॉलेज पर आदि शक्ति जगत जननी के चरणों पर सम्पन्न हुई आरती कार्यक्रम जिस पर श्री शक्ति पुत्र महराज के नाश मुक्त संदेश का किया गया आवाह्न एवं समस्त तहसील क्षेत्र ग्रामीण वासियों के सहयोग से यह कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्री शक्तिपुत्र महाराज जी की महाआरती के द्वारा माँ के चरणों की रज को पाने के लिए किया गया। कार्यक्रम गुरुवर के तीन संदेश को सभी प्राणियों ने सदभावना के दिये गए कुछ वक्त गणों के द्वारा अनुग्रहित किया गया एवं पारशमणि रूपी माँ के दर्शन के साथ सभी लोगो ने मालाएं पहनाकर निस्वार्थ भाव से आरती की जिस पर प्रान्ती संगठन मंत्री योगेंद्र तिवारी, नर्वल तहसील अध्यक्ष शिव बहादुर सिंह चौहान, और महिला संगठन मंत्री पूनम दीक्षित, अतः इस महाआरती कार्यक्रम की संचालक पूजा वर्मा, एवं वक्ता गण प्रीती सोनी, श्याम दीक्षित के द्वारा सम्पन्न किया गया।
0 टिप्पणियाँ