रिपोर्ट: शत्रुघ्न सिंह
-ट्रैक्टर व बोरिंग मशीन लूट के इरादे से की थी हत्या
उरई। कोंच रोड स्तिथ कृषि यंत्र गोदाम के चौकीदार की दो सप्ताह पूर्व हुई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने मामले के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने चार चाकू दो तमंचे भी बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा गया है।
बताते चलें कि मोहल्ला नया पटेल नगर निवासी कृषि यंत्र व्यापारी कृष्ण मुरारी मिश्रा का पटेल नगर का कोंच रोड पर गोदाम है। जहां बीती 16 जनवरी की रात को अज्ञात हमलावरों ने धावा बोलकर वहां रहने वाले चौकीदार धर्म कुशवाहा 50 वर्ष निवासी मिहोना जिला भिंड मध्य प्रदेश की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। साथ ही बदमाशों ने उसके शव को जलाने का भी प्रयास किया था। घटना को अंजाम के बाद वह गोदाम में खड़ी बोरिंग मशीन और ट्रैक्टर को लूट ले गए थे। जिन्हें कुठौंद पुलिस ने चैकिंग के दौरान रोका था तो वह ट्रैक्टर व बोरिंग मशीन को वहीं छोड़कर भाग निकले थे। इस मामले के खुलासे के लिए उरई कोतवाली पुलिस सहित एसओजी व सर्विलांस टीम लगी हुई थी। पुलिस ने बीती रात हत्याकांड को अंजाम देने वाले प्रदीप उर्फ छोला पुत्र बाबू सिंह यादव, कैलाश पुत्र देवी शंकर, नाहर सिंह पुत्र रंजीत सिंह और दौलत सिंह पुत्र मुन्नू यादव निवासीगण शेरपुर थाना डेरापुर जिला कानपुर देहात को पकड़ लिया। इनके पास से हत्या में प्रयुक्त हुए चार चाकू सहित दो तमंचे, चार कारतूस और मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया। पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह ने बताया कि हत्यारोपी प्रदीप करीब एक साल पहले कृष्ण मुरारी के ही कृषि यंत्र गोदाम में काम करता था और चौकीदार धर्म सिंह को जानता था। उसने ही दोस्तों के साथ गोदाम से ट्रैक्टर बोरिंग मशीन लूटने के इरादे से ही हत्याकांड को अंजाम दिया। चारो आरोपियो को जेल भेजा जा रहा है। सफलता हासिल करने वाली टीम में कोतवाल सुधाकर मिश्रा, एसओजी प्रभारी प्रवीण कुमार, सर्विलांस प्रभारी केबी सिंह, उपनिरीक्षक दिव्य प्रकाश तिवारी शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ