Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर में इन 6 सेंटरों में कल से लगेगी कोविड-19 वैक्सीन

 


कानपुर नगर। जनपद कानपुर नगर में शनिवार से कोविड -19 वैक्सीनेशन  का प्रारंभ होगा। जिसके लिए   6 सेन्टर में कोविड- 19 वैक्सीन लगाई जाएगी ।

 जो निम्न है मा0  कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय  , ए0एच0 एम0डफरिन चिकित्सालय , यू 0एच0 एम0 चिकित्सालय (उर्सला), जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज,सामु0 स्वा0 केन्द्र, सरसौल,सामु0 स्वा0 केन्द्र बिधनू  में वेक्सीन  लगाई जाएंगी। उक्त सभी सेंटरों में प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण किया जाएगा।

प्रत्येक केंद्र में  100 लोगो को  सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लगाई जाएंगी। वेक्सीन सीरम इंस्टीटयूट की  कोविडशील्ड है। जनपद कानपुर के लिए 22700 डोज है ।जिनमें कल 600 डोज लगेंगे । प्रत्येक केन्द्र पर  किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु एईएफआई  सेंटर बनाये गए हैं, जहां पर चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ