Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने समाज सेवकों के सहयोग से बेसहारों कि मदद कर पेश की मिसाल


रिपोर्ट: शत्रुघ्न सिंह

उरई/जालौन।कोंच बस स्टेण्ड चौकी प्रभारी एसआई हरिराम सिंह की अनोखी पहल देखने को मिली।  

देर रात्रि करीब 9:बजे उनके सामने पांच लोग जिनमे दो महिलाये और उनके दो बच्चे जिसमे एक 6 माह का बच्चा और एक 10 वर्ष का बालक एवं उनके साथ दो नौजवान व्यक्तियों की दुःख भरी कहानी सुनी।

 जिसमे उन सभी ने बताया कि साहब हम लोग मध्य प्रदेश बॉर्डर पर सिंगरोली से यहाँ बुन्देलखण्ड एक्सप्रेश-वे मे काम करने करीब 10 दिन पहले एक ठेकेदार ने बुलाया था। लेकिन वह हम सभी से काम कराने के बाद कहीं भाग गया। और किसी प्रकार का काम का भुगतान नहीं किया जिसकी वजह से हमलोग भूंखे व बेसहारा घूम रहे है। जिस पर उनकी ऐसी हालत देख कर एसआई. हरिराम से रहा नही गया। और सभी को कोंच बस अपर्णा भोजनालय पर भोजन कराया। इसके साथ बच्चे को दूध व्यवस्था की और जिसमे समाजसेवियों ने भी इस नेक काम उनकी मदद की। जिसके बाद श्री कारस देव मार्वल के प्रो०  प्रेमचन्द्र अग्रवाल सेठ उर्फ पिन्टू ने तत्काल पांच कम्बल भेट किये और ठेकेदार नारायन मिश्रा बंगरा ने 1000 रूपये दिए गये इसके अलावा उनके साथ बैठे लोगो ने 1200 रूपये की आर्थिक मदद की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ