रिपोर्ट: शत्रुघ्न सिंह
उरई। गुरुवार को उरई यार्ड में एक बड़ी घटना होने से टल गई। दरअसल गुरुवार देर रात को यार्ड में राठ रोड ओवरब्रिज के पास लूप लाइन की पटरी चटक गई। जब टैकमेनों ने उसे देखा तो अधिकारियों को खबर कर दी और पटटी बांधकर आने वाले ट्रेनों को निकाला गया। इससे कोई घटना नहीं हुई।
रेलवे स्टेशन स्थित राठ रोड बेेरी वाले बाबा के पास झांसी एंड की तरफ गुरुवार रात को लूप लाइन की पटरी चटक गई।इस दौरान वहां परं पेट्रोलिंग कर रहे ट्रैकमेन अभिषेक व अभय कुमार ने इसकी जानकारी अफसरों को दी। इस पर उन्होंने ड्यूटी पर तैनात डिप्टी एसएस को खबर की। साथ ही धड़धड़ाते हुए आ रही कोविड स्पेशल को एट स्टेशन पर रोका गया। इधर सूचना मिलने के बाद विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे, इसके बाद जहां पटरी चटकी थी, वहां पर पट्टी बांधी गई। बाद में मेमो देकर संचालन शुरू करने को कहा गया। इस तरह से कोविड स्पेशल एक घंटे बाद पौने एक बजे के आसपास उरई स्टेशन आई।
0 टिप्पणियाँ