रिपोर्ट: शत्रुघन सिंह
उरई/जालौन। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार गायों के प्रति शक्ति दिखाती नजर आ रही है लेकिन जनपद जालौन की गौशालाओं में लगातार आए दिन एक के बाद एक गायों के मरने का सिलसिला जारी है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के जिले में बैठे अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा गायों के प्रति ऐसा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है जिससे इन गायों की जान बचाई जा सके। आपको बता दें ऐसा ही ताजा मामला कोच तहसील क्षेत्र के गोवर्धनपुरा का है जहां की गौशालाओं में गायें तो है लेकिन गायों की कोई सही ढंग से देख-रेख नहीं हो पा रही है न तो उनके खाने की व्यवस्था की जा रही है और न ही उनके पानी पीने की। जिसको लेकर गुरुवार को गोवर्धनपुरा के सैकड़ों ग्रामीणों ने आकर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि हमारे यहां गौशाला में आए दिन एक न एक गाय अपनी जान गवा रही हैं और वहां के वीडियो, सचिव, प्रधान किसी के द्वारा गौशालाओं पर कोई सही ढंग से गायों की व्यवस्था नहीं की जा रही है।
वहीं पर उन्होंने अपनी दूसरी समस्या को भी दर्शाते हुए प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि मरघट में कोई चबूतरा भी नहीं है शव को जलाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। तथा उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी है जिसका निर्माण कराया गया था तब से अब तक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं है।
जिससे बरसात के समय हम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और वह स्वास्थ्य केंद्र का रास्ता मेन रोड को भी जोड़ता है। इस ज्ञापन के दौरान सत्येंद्र श्रीवास्तव, राजबहादुर, अखिलेश पटेल, प्रमोद गुप्ता, सम्मान सिंह कुशवाहा, राजपूत अजय राजपूत, हनी पालीवाल, विनय राज आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ