कानपुर में क्राइम ब्रांच टीम ने एक कातिल पत्नी की बेरहम कहानी का आखिर ढाई महीने बाद खुलासा कर ही दिया कातिल पत्नी ने 3 महीने पहले अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले बेरहमी से पति का कत्ल किया फिर पुलिस को झांसा देने के लिए उसके अपहरण होने के झूठी सूचना दे दी थी।
रेनू ने अपने पति रवी मोहन की 5 अक्टूबर को अपने प्रेमी मोनू के साथ घर में ही कत्ल कर दिया था उसके बाद मोनू अपने रिश्तेदार भोले के साथ लाश को घाटमपुर से सैकड़ों किलोमीटर दूर बांदा में फेक आया था इधर रेनू ने पुलिस को सूचना दे दी थी की मेरे पति का किसी ने अपहरण कर लिया है उसने अपने शातिर अंदाज में घटना को छिपाने के लिए अपने हाथ में चीरा लगाकर सुसाइड का नाटक करके दिखाया था कि मैं पति के वियोग में सुसाइड करने जा रही हूं लेकिन आज पुलिस ने इसको अपने पति की हत्या करने में शामिल गोलू के साथ गिरफ्तार कर लिया पुलिस इसके साथी असली प्रेमी मोनू को पहले ही जेल भेज चुकी है मोनू ने ही रेनू के साथ मिलकर घर में रवि का गला दबाकर हत्या कर दी थी।
इस घटना में पुलिस ने भले असली कातिल पकड़ लिए है लेकिन ये सवाल भी है पहले घाटमपुर में हुई घटना में पुलिस ने ढंग से जाच क्यो नही की आखिर क्राइम ब्रांच तक मामला पहुचा तब कातिल पकड़े गए।
0 टिप्पणियाँ