रिपोर्ट: शत्रुघ्न सिंह
- परिजनों ने लगया हत्या का आरोप, काटा हंगामा
उरई/जालौन। जालौन जिले में संदिग्ध हालात में बंदी की मौत के मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जेल में उनके बेटे को पीटकर मारा गया है। मौत की सूचना भी काफी देर बाद उनको दी गई। जिला अस्पताल परिसर में ही शव रखकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया।
उनका कहना है कि जब तक डीएम तथा एसपी मौके पर नहीं आते वे शव को पोस्टमार्टम के लिये नहीं जाने देंगे। बता दें कि जिला कारागार में शुक्रवार को हत्या के मामले में आरोपित राहुल पुत्र रामसेवक निवासी थाना कल्याणपुर कानपुर नगर की संदिग्ध हालात में तबीयत बिगड़ गई थी। जिसे जेल अस्पताल के डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। राहुल के पिता पुलिस विभाग में सिपाही हैं। बेटे की मौत की सूचना मिलने के बाद पूरा परिवार शनिवार को जिला अस्पताल आया। शव को देखकर उन लोगों ने आरोप लगाया कि राहुल की हत्या की गई है। शरीर में चोटों के गहरे निशान का हवाला देते हुए परिजनों ने कहा कि बेटे की बुरी तरह से पिटाई की गई। जब उसकी जान निकल गई तो जेल प्रशासन ने उसकी मौत हार्ट अटैक से होने की कहानी बना दी। अस्पताल में उसकी उम्र भी 44 वर्ष लिखाई है, जबकि परिजनों के अनुसार राहुल की उम्र 26 साल है। पिता रामसेवक ने साफ कहा कि यदि उसके बेटे की मौत के जिम्मेदार जेल प्रशासन के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन देने के लिए अधिकारी मौके पर नहीं आते तो वे शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने देंगे। उनका यह भी आरोप है कि बेटे की मौत शुक्रवार दोपहर में हो गई थी। लेकिन उनको सूचना शाम को दी गई। पुलिस रामसेवक व उसके घरवालों को समझाने की कोशिश कर रही है। जिसके बाद एसडीएम सत्येंद्र कुमार ने मृतक कैदी के परिजनों से बात की और निष्पक्ष कार्यवाही का आवश्सन दिया तदोपरांत शव का पंचनामा भर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया।
0 टिप्पणियाँ