कानपुर नगर। केडीए की शताब्दी नगर परियोजना पनकी में मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम कंपलेक्स का आयुक्त/केडीए अध्यक्ष ने किया निरीक्षण।
केडीए की बड़ी परियोजनाओं में पनकी स्थित शताब्दी नगर परियोजना जिसमें लगभग 17000 से अधिक आवास है मैं मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम कंपलेक्स का निर्माण कार्य चल रहा है। 27 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल के इस स्टेडियम में हॉकी, 200 मीटर रनिंग ट्रैक, इनडोर बैडमिंटन, टेनिस, टेबल टेनिस आदि खेल की सुविधाएं हैं।
31 करोड़ की लागत से बनने वाले इस स्टेडियम में हॉकी और फुटबॉल स्टेडियम में 2000 लोगों के बैठने की क्षमता भी है।
केडीए की यह परियोजना 2017 में चालू की गई थी जो अभी तक सिर्फ 65 प्रतिशत ही हो पाई है कोरोना के कारण इसमें 8 महीने की देरी हो गई है। आयुक्त राजशेखर ने इस परियोजना को अक्टूबर 2021 यानी 6 माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
कमिश्नर ने वीसी केडीए को वर्तमान में चल रहे KDA के सभी निर्माण कार्यों का गुणवत्ता रिपोर्ट को प्राप्त करने का निर्देश दिया और केडीए की टीम और RITES टीम द्वारा गुणवत्ता की जांच करने और जनवरी के अंत तक कमिश्नर को एक विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने वीसी केडीए को 10 करोड़ से अधिक के सभी कार्यों के लिए 3 पार्टी “समवर्ती निर्माण गुणवत्ता परीक्षण” (Concurrent Quality Audit of Construction works) के लिए एक प्रस्ताव तैयार करने और केडीए बोर्ड की अगली बैठक में प्रस्ताव पेश करने का भी निर्देश दिया।
0 टिप्पणियाँ