रिपोर्ट: शत्रुघ्न सिंह
उरई। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद रजि० के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह कंथरिया ने बताया हैं कि 16 जनवरी को दोपहर 2 बजे न्यू मंगलम सभागार में बुन्देलखण्ड के सातों जनपद का बुन्देलखण्ड वैश्य सम्मेलन व विचार गोष्ठी का आयोजन एवं अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद रजि० बुन्देलखण्ड के कार्यालय का विधिवत उदघाटन किया जा रहा है।
सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमन्त गुसा व मुख्य अतिथि महेश चन्द्र गुप्ता (नगर विकास राज्य मंत्री उ०प्र० शासन) द्वारा की जायेगी। प्रदेश महासचिव / कार्यक्रम संयोजक डा. सी०पी० गुप्ता ने बताया की सम्मेलन में वैश्य समाज की एक जुटता व राजनैतिक भागीदारियो पर चर्चा होगी। बुन्देलखण्ड महामंत्री व कार्यक्रम के सह संयोजक डा. रवि शंकर अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन में समाज के चयनित अधिकारियो, लोकतंत्र सेनानी, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के पदाधिकारियों का सम्मान होगा।
बुन्देलखण्ड प्रभारी ब्रजकिशोर गुप्ता व बुन्देलखण्ड अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि सम्मेलन में सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड से भारी संख्या में वैश्य समाज के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह जानकारी अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद बुंदेलखंड के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता करते हुए दी। प्रेस वार्ता में डॉ. सीपी गुप्ता, डॉ रवि शंकर अग्रवाल, संजय गुप्ता, बृज किशोर गुप्ता, आकाश पहारिया, महावीर शरण गुप्ता, दिलीप गुप्ता, कृष्ण कन्हैया गुप्ता, प्रदीप, दिलीप गुप्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ