लवकुश आर्या
कानपुर नगर/घाटमपुर। योगी सरकार के लाख कोशिशों के बाद भी यूपी पुलिस अपराध को रोक पाने में फेल नजर आ रही है उत्तर प्रदेश में बलात्कार जैसी घटनाए थमने का नाम नही ले रही है।
जनपद कानपुर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र का जहां पर बीते दिनों 12वीं कक्षा की छात्रा को कार सवार युवकों ने कोचिंग जा रही सड़क से अगवा कर साथी अभियुक्त के कमरे में ले जाकर दरिंदो ने सामूहिक बलात्कार जैैसी घटना को अंजाम दिया। ब
स्थिति में छात्रा को सड़क किनारे फेंक कर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। छात्रा को बदहवास स्थिति में देखकर ग्रामीणों व राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को चौकी लेकर आए। पुलिस ने छात्रा को सूचना दी और उसके बाद पीड़िता ने परिजनों से आप बीती बताई इसको लेकर परिजनों ने घाटमपुर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई थी। जिसको लेकर परिजनों का आरोप है की पुलिस ने पीड़िता के पिता द्वारा दी गई तहरीर को बदलवा कर पुलिस के दबाव बनाने के बाद तहरीर बदलकर निम्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी।
पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था वही परिजनों का आरोप था कि गिरफ्तार अभियुक्त के रसूखदार होने के चलते पुलिस ने दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को अपने गिरफ्त से छोड़ दिया है। वहीं सीओ रवि कुमार सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी हुई जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ