Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रेमिका की बेवफाई में आशिक ने किया ऐसा कि पति के पैरों तले खिसक गई जमीन।


रिपोर्ट-मोहन गुप्ता

बेवफाई में की थी कविता की हत्या 

दिनदहाड़े महिला की हत्या से मच गया था हड़कंप 

मायके में पति के साथ रह रही महिला की दिन दहाड़े गला रेतकर की गई थी हत्या

पति ई रिक्शा चलाकर परिवार के साथ रहता था बीबी के साथ

कविता का आशिक ही निकला कातिल

फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद के हेंडल गांव में कविता देवी का मायका है वह ससुराल छोड़कर मायके में पति पप्पू के साथ रह रही थी । पति पप्पू ई रिक्शा चलाने का काम करता है रोजाना की भांति पप्पू ई रिक्शा चलाकर दोपहर को खाना खाने आया तो घर के कमरे मे  उसकी पत्नी कविता का लहूलुहान शव जमीन पर पड़ा था जब उसने उसे देखा तो पप्पू के पैरों तले जमीन खिसक गई । दिनदहाड़े हुई महिला की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी । घटना की सूचना पर जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुच गये थे।

बताते चले कविता के मकान निर्माण  में कुछ समय पहले बेलदारी का काम करने बाले बॉबी निवासी नीम खेरिया का घर आना जाना था जिससे कविता और बौबी के अवैध संबंध हो गए थे जो लगातार चल रहे थे

लेकिन तीसरी ओर कविता के घर के पास मीट बेचने की दुकान करने वाले शफीक  से भी प्यार हो गया था शफीक भी कविता को अंदर ही अंदर प्यार करने लगा था क्योंकि कविता उसकी दुकान पर मीट लेने के लिए आती जाती रहती थी लगातार आने की वजह से शफीक और कविता के बीच में प्यार और प्रगाढ़ हो गया जब कविता ने सफीक का फोन नहीं उठाया तो शफीक को कुछ शक हुआ कि कविता किसी दूसरे आदमी से भी संबंध रखती है।विगत दिवस शफीक ने बॉबी को कविता के घर से निकलते हुए देखा था। इसी बात से गुस्से में आकर शफीक ने उसी के घर पर जाकर तेज धारदार चाकू जो बकरा - मुर्गा काटने में प्रयोग करता था से उसकी हत्या कर दी जिसमें फिरोजाबाद पुलिस ने पटाक्षेप कर शफीक को जेल भेजा है 


वहीं तीसरी और निर्दोष आरोपी जो बेलदारी का काम करने वाले बॉबी को निर्दोष साबित किया है जबकि कविता के पति ने बॉबी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

खुलासा करने वाली एसओजी टीम को बीस हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ