रिपोर्ट:मो० रियाज़ रज़वी
बरेली शरीफ सफीपुर शरीफ मौदहा शरीफ पीलीभीत शरीफ मुरादाबाद शरीफ और अजमेर शरीफ से भी भारी समर्थन मिल चुका है ।
कानपुर नगर। नवनिर्वाचित शहर काजी का इस्तकबलिया कार्यक्रम चमनगंज जुबली कालेज के पास किया गया । कार्यक्रम सयोंजक हाफिज बिलाल रज़ा हशमती ने के घर पर किया गया वही कार्यक्रम में जावेद मियां आरफ़ी व नफ़ीस नूरी ने अपने बयान में फरमाया कि हमें ऐसा काजी ए शहर मिला है एकता की मिसाल कायम करने वाला दिन रात मेहनत करने वाला ईमान को बचाने वाला सही काजी ए शहर मिला है आज काजी ए शहर हजरत अल्लामा मौलाना मुश्ताक़ अहमद मुशाहिदी का इस्तकबाल का प्रोग्राम रखा गया ।
नवनिर्वाचित काजी ए शहर ने कहा कि ईमान को दुरुस्त रखना ही मोमिन का काम है । शहर कानपुर में मजहबे अहले सुन्नत और मसलके आला हज़रत की इशाद और नोजवानो में दीनी रूहानात पैदा करना औऱ माशरे की इस्लाह कर के तमाम बुराइयों से रोकना यही हमारी अव्वलीन ज़िम्मेदारी है । किसी भी मामले में मज़लूम की मदद करना और जुल्म के खिलाफ आवाज़ उठाने से हम कभी परहेज़ नही करेंगे । मोमिन का मकसद सिर्फ मुसलमान होना ही नहीं बल्कि उसके अपने सारे फर्ज को निभाना गीबत, बुराइयों, फुजूल खर्चों से बचना चाहिए।
इमरान हशमती , इरशाद हशमती , अनीस हशमती , अलीम मुशाहिद , अब्दुल हलीम , हाफ़िज़ अरशद मोइन , जावेद गोंडवी , दिलशाद चिंटू , चन्दू , अच्छे , फैज़ु , अजमेरी , ज़ैद वारसी , मो० रेहान , नौशाद , आफताब , फैसल ,अरबाज़ , इरफ़ान आदि लोग रहे मौजूद ।
इस्तकबाल करने में वरिष्ठ पत्रकार इरफान चच्चा ,इख़लाक़ अहमद,उज़ैर अहमद ,फैसल हयात, रियाज़ रज़वी ,उबैद चिश्ती ।
0 टिप्पणियाँ