रिपोर्ट: सोमेश सिंह
अवागढ़ एटा।जिला एटा के थाना अवागढ़ के अंर्तगत ग्राम अभयराजुर स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर धाम में बीती रात करीब 12 बजे दान पेटी तोड़कर उसके रखा धन साफ कर दिया।
स्थानीय नागरिकों द्वारा बताया गया कि उक्त चोरी गए धन द्वारा आगामी फरवरी माह में वार्षिकोत्सव का आयोजन होना था। चोरो द्वारा इससे पहले भी एक बार मंदिर में लगी हुई सोलर लाइट की बैटरी चोरी की जा चुकी है। इस प्रकार मंदिर में हुई लगातार चोरी की वारदात से आसपास रहने वाले लोगो मे भी भय है कि किसी दिन उनके यहाँ भी ऐसी वारदात न हो जाये।
स्थानीय नागरिकों द्वारा चोरी की तहरीर थाना अवागढ़ में दी गयी है और इस प्रकार की वारदातों को रोकने के लिए पुलिश गस्त की मांग भी की है।
0 टिप्पणियाँ