Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भाजपा विधायक व उनके गुर्गों ने घर में घुसकर अवैध हथियारों से बरसाई जमकर गोलियां


रिपोर्ट: मोहन गुप्ता

भाजपा विधायक ने जमकर बरसाई गोलियां 

भाजपा विधायक का थाना नारखी के अंतर्गत है एक कोल्ड स्टोर 

विधायक के कोल्ड स्टोर का पानी निकलने को लेकर हुआ था

विवाद भाजपा विधायक ने सत्ता के नशे में अपनी ताकत का किया दुरुपयोग 

लोगो ने फिरोजाबाद फरिहा मार्ग को किया जाम 

विधायक जिंदाबाद-मुर्दाबाद के लगाए नारे 

विधायक समेत एक दर्जन लोगों पर थाना नारखी में मुकद्दमा दर्ज

फिरोजाबाद ।  फिरोजाबाद जनपद के थाना नारखी के अंतर्गत बदनपुर में भारतीय जनता पार्टी से जसराना सीट के विधायक राम गोपाल उर्फ पप्पू लोधी का एक कोल्ड स्टोर बदनपुर गांव के पास में है गांव वालों की मानें तो कोल्ड स्टोर का पानी सड़क पार करके राम वीर बघेल  के खेत में जा रहा था ।


 रामवीर व परिवार के लोगों ने जो पानी को रोकने के लिए विधायक के कोल्डस्टोरेज  पर तैनात कर्मचारियों से कहा तो जो कर्मचारी कोल्ड पर थे उन्होंने गाली गलौज करना शुरू कर दिया इतने में ही पप्पू विधायक जसराना रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी अपने समर्थकों के साथ अवैध असला और लाइसेंसी असलहा लेकर मौके पर पहुंच गए और विरोध कर रहे लोगों पर जमकर फायरिंग की जिससे एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं समेत अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं घटना की सूचना पर जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायलों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा ।




 वहीं दूसरी ओर विधायक द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग के विरोध में फिरोजाबाद फरिहा मार्ग पर जाम लगा दिया गांव वालों में बहुत आक्रोश व्याप्त था गांव वालों ने सड़क पर बैठकर विधायक पप्पू लोधी जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाए 



पीड़ित परिवार ने नारखी थाने में विधायक समेत एक  दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया  है सबसे बड़ी खास बात इस घटनाक्रम में यह रही कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक पप्पू लोधी सत्ता के नशे में इतने चूर हो गए कि उन्हें न्याय के बदले जनता के साथ अन्याय कर बैठे और उनकी सुने बिना ही अंधाधुंध फायरिंग कर दी । एक विधायक की गरिमा को यह कतई शोभा नहीं देता है विधायक सरकार का एक मौजूदा नुमाइंदा होता हैं ।

विधायक जसराना राम गोपाल उर्फ पप्पू लोधी  की पूरे क्षेत्र में  की निंदा की गई है क्षेत्र के  लोगों ने विधायक की कार्यशैली पर आक्रोश व्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ