Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दबंगों ने गभर्वती महिला के पेट में मारी लात, शिशु की मौत

 


रिपोर्ट: शत्रुघ्न सिंह यादव

  • पीड़ित महिला के पति ने डीएम को सौपा शिकायती पत्र
  • आरोपियों के खिलाफ उठाई कार्यवाही की मांग

उरई/जालौन। शहर के मोहल्ला तुलसीनगर निवासी बृजेश गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह किराना ब्यापारी है गत 13 दिसम्बर को अपनी दुकान पर बैठा था तभी अनिल कुमार गुप्ता निवासी गोपालगंज शराब के नशे में कार से दुकान में टक्कर मार दी जब मैने इसका विरोध किया तो मारपीट और गाली गलौज करने लगे इसी दौरान उसका पुत्र मारुति नंदन डंडा लेकर आ गया और मुझे दुकान से निकाल कर मारने लगा इसी बीच अनिल गुप्ता ने मेरी दुकान के अंदर घुसकर मेरी गभर्वती पत्नी के पेट में लात मार दी यह देख आसपास के अन्य लोग भी जमा हो गये तो दोनों लोग गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये।

 इस घटना की जानकारी मैने कोतवाली पुलिस को दी जिसका मुकदमा भी पुलिस ने दर्ज किया। पीड़ित बृजेश गुप्ता का कहना है कि रात के समय मेरी पत्नी के पेट में दर्द हुआ तो डाक्टर से उपचार करवाया इसी दौरान पत्नी ने बताया कि दुकान के अंदर घुसकर अनिल गुप्ता ने पेट में लात मारी थी मगर उस दिन वह बता नहीं पायी थी इसके बाद आये दिन अनिल गुप्ता, अपने पुत्र मारुति नंदन व छोटू अपनी बंदूक दिखाकर दुकान में घुसकर मुझे और मेरी पत्नी को धमकी देते रहते है।पीड़ित ने बताया कि उपचार के दौरान मेरी पत्नी के पेट में पल रहा बच्चा भी खत्म हो गया।जिसकी बजह से अभी भी उसका इलाज चल रहा है जो बीमार है और डरी हुई है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ