Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मां को अपशब्द कहने वाले पिता की बेटे ने की हत्या


रिपोर्ट: अंकित सिंह
कानपुर नगर।कानपुर में एक बेटे ने अपने ही पिता की चाकू से इसलिए हत्या कर डाली क्योंकि उसका पिता उसकी मां को अक्सर अपशब्द कहता था पिता मां को छोड़कर किसी और महिला से निकाह कर चुका था इसके बावजूद और बेटे से अक्सर उसकी मां को बुरा भला कहते था




लियाकत लियाकत पिंकी 18 तारीख को शहर के जाजमऊ इलाके में हत्या की लाश मिली थी लियाकत के बेटे शहादत को पिता के तत्वों ने गिरफ्तार किया तो खुलासा हुआ कि सहादत ने अपने पिता की से इसमें हत्या की थी कि उसका पिता अक्सर उसकी मां को अपशब्द कहता था जबकि वह उसकी मां को कई साल पहले छोड़ कर दूसरा निकाह कर चुका था शहादत का आरोप है पिता ने कभी परवरिश नहीं की मां ने बड़ी मुश्किल से हम लोगों को पाला था लेकिन पिता जब भी मिलते थे तो मां को बेइज्जत करते थे 18 तारीख को भी उन्होंने मा को बेइज्जत किया था  तो मुझसे बर्दाश्त नहीं हुआ और मैंने उनको कत्ल कर दिया पुलिस ने कहा आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है उसको आज बाबू पुरवा से गिरफ्तार किया गया।


शिवा शुक्ला  एसपी सिटी कानपुर -

एक व्यक्ति की लाश मिली थी जिसमे उसके लड़के को गिरफ्तार किया है 

आरोपी शहादत-

पिता ने कभी परवरिश नहीं की मां ने बड़ी मुश्किल से हम लोगों को पाला था लेकिन पिता जब भी मिलते थे तो मां को बेइज्जत करते थे 18 तारीख को भी उन्होंने मा को बेइज्जत किया था  तो मुझसे बर्दाश्त नहीं हुआ और मैंने उनको कत्ल कर दिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ