Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नाईयों की दुकानें अब गुरुवार को होंगी बंद- जिलाधिकारी

 


उरई/जालौन। 
जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर के आदेश के क्रम में बताया गया कि उ.प्र दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम-1962 की धारा-8(2) एवं उ.प्र दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान नियमावली-1963 के नियम-6 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये जनपद में वर्ष 2021 हेतु निर्धारित साप्ताहिक बंदी दिवस के अनुसार उरई नगर पालिका क्षेत्र दिन मंगलवार, जालौन नगर पालिका क्षेत्र दिन सोमवार, कोंच नगर पालिका क्षेत्र दिन बुधवार, कालपी नगर पालिका क्षेत्र रविवार, माधौगढ़ टाउन एरिया क्षेत्र गुरूवार, रामपुरा टाउन एरिया क्षेत्र बुधवार, कोटरा टाउन एरिया क्षेत्र सोमवार, कदौरा टाउन एरिया क्षेत्र मंगलवार, कस्बा ऐट सोमवार, कस्बा कुठौन्द शुक्रवार, कस्बा जगम्मनपुर शुक्रवार को निर्धारित साप्ताहिक बंदी रहेगी। इसके अलावा समस्त क्षेत्रों में स्थित नाईयों/ हेयर ड्रेसर की दुकानों हेतु साप्ताहिक बंदी दिवस गुरूवार रहेगा। उन्होंने बताया कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से माह दिसंबर 2021 तक प्रभावी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ