Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पंचायत ने मृतक गायों के साथ किया यह घिनौना काम


रिपोर्ट: शत्रुघ्न सिंह

पंचायत की गौशाला में मृतक आधा दर्जन गायें नाहिली बंबी में फेंकी 

कुठौन्द /जालौन। विकास खंड कुठौन्द तथा थाना क्षेत्र कुठौन्द के अंतर्गत स्टेट हाईवे उरई औरैया मार्ग पर स्थित नाहिली बंबी मैं आज रात्रि गायों को ट्रैक्टर पर लाद कर लाए   और  बंबी में फेक गए  जब सुबह होते ही किसान अपने खेतों पर आए तो मरी हुई पड़ी आधा दर्जन गाय  बंबी में पड़ी हुई थी।

  जिसका कोई भी अता पता नहीं चल रहा है की कौन सी ग्राम पंचायत द्वारा ऐसा घिनौना काम किया गया है जबकि शासन व प्रशासन द्वारा गौशाला में बंद गायों के लिए उनके खाने को  चारा व्यवस्था पूर्णता की गई है फिर भी ऐसा घिनौना काम करने की कौन सी आवश्यकता पड़ गई जबकि शासन व प्रशासन द्वारा सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को गायों की सुरक्षा के लिए आदेशित किया गया और कहां गया की सर्दी की पूर्ण व्यवस्था अलाव लगाकर गायों को तपाया जाये।

   इस संबंध में आला अधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय लेखपालों को भी गौशाला का आए दिन निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया था की गौशाला में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो सके गौशाला में अव्यवस्था पाई जाए तो हमें तत्काल प्रभाव से फोन द्वारा अवगत कराएं लेकिन इन सभी बातों का किसी पर कोई भी असर नहीं आया  यदि ऐसा ही चलता रहा तो गोवंश के साथ जो घटना घटित हो रही है इसकी पूर्व जवाबदेही प्रशासन को देनी होगी!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ