रिपोर्ट: शत्रुघ्न सिंह
उरई। किसान संघर्ष मोर्चा के संयोजक कैलाश पाठक के नेतृत्व में गांधीनगर और पाठक पुरा में भ्रमण किया गया। संयोजक कैलाश पाठक एवं पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि जनता और किसान दोनों में काफी उत्साह है। 26 जनवरी को टाउन हाल के मैदान से समय 11:00 बजे सरकार को इन काले कानूनों वापस करने ही होंगे। किसान अन्नदाता है सरकार उनका हक मार रही है।
सपा के प्रांतीय सचिव प्रदीप दीक्षित एवं कांग्रेस के शहर अध्यक्ष डॉक्टर रेहान सिद्दीकी ने कहा सरकार किसानों के साथ ठीक नहीं कर रही है। 2 डिग्री के तापमान में देश के किसान सिंधु बॉर्डर और अन्य बॉर्डर पर बैठे हैं। सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं ।किसानों की उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करें। जदयू के नेता मोहम्मद अमीन खान एवं आप पार्टी के नेता कुलदीप चतुर्वेदी ने कहा पूर्व की सरकार में जितना भ्रष्टाचार नहीं हुआ उससे अधिक भ्रष्टाचार वर्तमान केंद्र की सरकार में हो रहा है। गांव एवं मोहल्लों मे किसानों के प्रति समर्थन ज्यादा मिल रहा है।
भ्रमण के दौरान चौधरी श्याम सुंदर, विनोद वर्मा, अशोक गुप्ता महाबली, ग्रीन सिंह कुशवाहा, आशु चतुर्वेदी, राजीव नारायण मिश्रा, लालू शेख, संदीप यादव, आदित्य शुक्ला, जीवन प्रताप बाल्मिक, कुलदीप गुर्जर, सुनील शर्मा, करण सिंह, अखिलेश शर्मा, सत्य प्रकाश, आलोक, शुक्ला नरेश श्रीवास्तव, गुलाब खान, मुकेश सभासद, प्रहलाद यादव, किसान मोर्चा के प्रवक्ता डॉ महेश द्विवेदी सर भ्रमण के दौरान मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ