रिपोर्ट: शत्रुघन सिंह यादव
आंगनवाड़ी संगठन ने बदायूं की घटना को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित सौपा ज्ञापन
उरई/जालौन। आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की जिलाध्यक्ष संगीता कटियार के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीना वर्मा ने महिलाओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर बदायूं जनपद में आंगनबाड़ी वर्कर के साथ गैंगरेप व हत्या की घटना को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए बताया है कि आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन उ.प्र बदायूं जनपद उधैती थाना क्षेत्र के गांव की 50 वर्षीया महिला वर्कर के साथ गांव के ही पुजारी और उसके साथियों के द्वारा गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गयी।
आंगनबाड़ी महिला संगठन का आरोप है कि मृतक महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि महिला के प्राइवेट पार्ट्स में लोहे की राड डालकर तथाक पैर और पसलियों में बजनदार प्रहार कर हत्या की गयी।
आंगनबाड़ी संगठन की महिलाओं ने प्रदेश में बढ़ती हिंसा और महिला हिंसा पर लापरवाही और उदासीनता की यूनियन घोर निंदा करती है तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग सरकार से करती है तथा पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा, कानूनी सहायता देने एवं परिवार की बेटी को आंगनबाड़ी में नियुक्ति देने की सरकार से मांग करती है।
इस मौके पर अनीता गोयल, राबिया बेगम, जयकुमारी, रामकिशोरी, ललिता देवी, स्वेता शर्मा, अनीसा खातून, संगीता, माया, रेखा, पुष्पा, छुन्नी देवी, रजनी देवी, शशिप्रभा, दीपमाला, सरस्वती देवी, नुसरत बेगम, मंजू देवी, ममता मिश्रा आदि महिलाएं मौजूद रहीं।
0 टिप्पणियाँ