Hot Posts

6/recent/ticker-posts

श्रमजीवी पत्रकार कल्याण समिति की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

 


हमीरपुर : श्रमजीवी पत्रकार कल्याण समिति की एक बैठक अधिवक्ता संघ  भवन में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार राम सागर मिश्रा ने की बैठक में जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार शुक्ला ने सर्वसम्मति से उपरोक्त पदों पर चयन की घोषणा की।

 जिसका उपस्थित सभी पत्रकारों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया जिला उपाध्यक्ष चमन अली रिजवी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर अमित कुमार दुबे, संगठन मंत्री के पद पर अभिषेक कश्यप, तहसील अध्यक्ष नगेंद्र कुमार जोशी, मीडिया प्रवक्ता जसवंत सिंह निषाद के चयन की घोषणा जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार शुक्ला के द्वारा की गई, 

बैठक में मौजूद बुंदेलखंड के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र पांडे ने बताया कि श्रमजीवी पत्रकार कल्याण समिति मंडल के सभी जनपदों में कार्यरत है।

 संगठन के किसी  भी पदाधिकारी व सदस्य कि अगर कहीं भी कोई भी समस्या है तो वे उसमें सहयोग प्रदान करेंगे और समस्या का निवारण करेंगे बैठक में जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार शुक्ला ने कहा कि उनका संगठन पत्रकारों की उन्नति के लिए कार्य करेगा किसी भी नए पत्रकार का शोषण उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा साथ ही जिला प्रशासन के साथ अच्छे संबंध बनाकर अच्छे रिश्ते कायम करने का प्रयास किया जाएगा बैठक युवा पत्रकार पवन तिवारी, महामंत्री ओमप्रकाश दोहरे, मेहर मधुर निगम, इंतजार हुसैन, अंकित पांडे, कोषाध्यक्ष कुंदन निषाद, विकास सोनी, जसवंत निषाद, आदि सदस्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ