Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कोरोना वैक्सीन की पहली खेप बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंची कानपुर

 


एयरपोर्ट से सेंट्रल कोल्ड चेन सेंटर पहुंची वैक्सीन

कोविशील्ड वैक्सीन की 64 हजार डोज़ पहुंची कांशीराम ट्रामा सेंटर

16 जनवरी को शहर के 14 केंद्रों पर 1400 हेल्थ सेंटर्स को दी जायेगी वैक्सीन की डोज़


कानपुर नगर। कोरोना की रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को मंजूरी दे दी है। इसके बाद से उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों बीते दिनों टीकाकरण का ड्राई रन भी पूरा कर लिया गया। कानपुर वासियों को इंतजार खत्म हुआ कानपुर में बुधवार को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है जिसे रिसीव करने के लिए चकेरी एयरपोर्ट पर अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के साथ अन्य स्वास्थ विभाग से जुड़े अधिकारी पहुंचे थे।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर डा. अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की तैयारियां पूरी हो गईं हैं। बुधवार को वैक्सीन के 6400 वॉयल शहर आ गये हैं। इनसे करीब 64 हजार लोगों को टीका लगाया जा सकेगा। 

वैक्सीन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामादेवी स्थित सीएमओ कार्यालय ले जाया गया जहां पर वैक्सीन को कोल्ड चेन के वाक इन कूलर में सुरक्षित रख दिया गया। यहीं से अन्य जगहों के स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष तौर पर तैयार वैन के जरिए वैक्सीन पहुंचाने का भी इंतजाम किया गया है।

कड़ी सुरक्षा और निगरानी के साथ लाभार्थियों को लगेगी वैक्सीन

 हर लाभार्थी को वैक्सीन लगने के बाद कम से कम 30 मिनट तक रेस्ट रुम में रखेगा। स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं होने पर उन्हें घर जाने दिया जाएगा। सभी थाना प्रभारियों और सीओ को भी पत्र भेजकर वैक्सीनेशन केंद्रों पर नजर रखने के लिए कहा गया है। किसी भी आपात स्थिति में तत्काल थाना पुलिस सहयोगी करेगी

कानपुर के इन स्थानों पर लगेगा टीका

16 जनवरी को कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय, डफरिन अस्पताल, उर्सला अस्पताल, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, ग्वालटोली स्थित अर्बन पीएचसी, सरसौल, भीतरगांव, बिधनू, पतारा, घाटमपुर, कल्याणपुर, चौबेपुर, शिवराजपुर, बिल्हौर सीएचसी में वैक्सीन लगेगी। बताया कि वैक्सीन लगने के बाद एक रेस्ट रुम में लाभार्थी को बैठाया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ