व्यूरो रिपोर्ट - नैमिष शुक्ल
जहाँ देश में किसान मजदूर हो या उनकी आवाज बुलंद करने वाली संगठित यूनियन उनके ऊपर आज संकट का दौर जारी है उनकी सुनने वाला न शासन है न प्रशासन ।
उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर में भारतीय किसान मजदूर दलित यूनियन (अराजनैतिक ) भारत ने प्रत्येक माह की तरह 05 तारीख को किसान,दलित,मजदूर व आम जनमानस की समस्याओं को डीएम को अवगत कराते जबकि डीएम की अनुपस्थिती में कोई भी सक्षम अधिकारी समय से डीएम कार्यालय में ज्ञापन लेना आवश्यक होता है वही जब ज्ञापन देने के लिए किसान यूनियन के कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पर जाते हैं तो वहाँ पर सक्षम अधिकारी ज्ञापन लेने के लिए तीन चार महीने से समय पर नही आते हैं जिससे कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश दिखता नजर आ रहा है, वही जिलाध्यक्ष सुशील शुक्ल ने जिला प्रशासन को चेतावनी दे डाली अगर इस समस्या का तत्काल निस्तारण नही हुआ तो अगले महीने से लालबाग चौराहा जाम करके वही पर हर माह की 05 तारीख को देगे जिला प्रशासन को देगे ज्ञापन । जब इस सम्बंध में आज ज्ञापन लेने तहसील दार मजिस्ट्रेट सदर आये तो उनको इस समस्या से अवगत कराया तब उन्होंने इस समस्या को आने वाले समय मे दूर की जाएगी यह बात उन्होंने बतायीं ।
उसके बाद प्रदेश सगठन मंत्री व जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा और जन समस्याओं से अवगत भी कराया जिसमे यूनियन के कार्यकर्ताओं में प्रदेश के संगठन मंत्री जिला अध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ला जिला उपाध्यक्ष मदन मोहन श्रीवास्तव तथा मीडिया प्रभारी पुनीत कुमार यादव महासचिव बुद्धि प्रकाश मिश्र व लगभग पचासों कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन देने में अपनी उपस्थित दर्ज करायी ।
आज किसान दलित मजदूर (अराजनैतिक) भारत के प्रदेश संगठन मंत्री जिलाध्यक्ष सुशील शुक्ला व जिला उपाध्यक्ष मदन मोहन सक्सैना तथा महासचिव बुद्धि प्रकाश मिश्र ने जिले के पत्रकार व छायाकार तथा जनपद के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को पेन तथा डायरी नव वर्ष पर ससम्मान भेंट की तथा अपने पदाधिकारियों को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया ।
0 टिप्पणियाँ