नैमिष शुक्ल
उत्तर प्रदेश सीतापुर जनपद शहर क्षेत्र में 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय किसान मंच के जिला अध्यक्ष धीरज पाण्डेय ने भारत देश की शान तिरंगा को लेकर अपने किसान भाई पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ शहर में किया रोड मार्च ।
वही जिलाध्यक्ष ने अपने क्षेत्रीय कार्यालय पर ध्वजारोहण कर सभी ने राष्ट्रगान गाया व मिठाइयां भी बांटी इस अवसर पर धीरेंद्र मिश्रा, डी.के.शास्त्री राहुल तिवारी, मो0 रजा , सिराजु, ललित श्रीवास्तव, दीपू लाला, अनुज , आकाश, प्रदीप धनई खेड़ा, गोलू काका हुमायूँपुर ,मोहम्मद अबरार महोली, वैभव मिश्रा, सरदार हरदीप सिंह सरदार मनप्रीत सिंह आदि किसान व नौजवान भाइयो उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ