Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रेमी युगल ने की गोली मारकर की आत्महत्या

 


ब्यूरो -नैमिष शुक्ल 

सीतापुर। उत्तर प्रदेश सीतापुर जनपद मैगलगंज थाना क्षेत्र के सीतापुर महोली सीतापुर बॉर्डर रेलवे लाइन के किनारे एक लड़का और लड़की का शव देखकर ग्रामीणों ने मैगलगंज पुलिस को सूचना दी सूचना पर इंस्पेक्टर मैगलगंज चंद्रकांत सिंह दल बल के साथ पहुंचे और मृतक युगल के विषय में जानकारी जुटाई मृतक युगल की पहचान रेखा पुत्री संतोष कश्यप उम्र लगभग 17 वर्ष पवन चौबे पुत्र दिनेश चौबे उम्र लगभग 17 वर्ष निवासी कचूरा कोतवाली महोली जिला सीतापुर के रूप में हुई ।

प्रेमी युगल एक दिन पहले मंगलवार से घर से गायब थे लड़की पक्ष के लोगों ने महोली कोतवाली में इस संबंध में अभियोग भी दर्ज कराया था सूचना पर महोली कोतवाल भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी इंस्पेक्टर मैगलगंज द्वारा सूचना देने के बाद क्षेत्राधिकारी मितौली शीतांशु कुमार पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी विजय ढुल भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया और मृतक प्रेमी युगल के परिजनों से बातचीत कर घटना के संबंध में जानकारी जुटाई पुलिस को मौके से एक 15 बोर का तमंचा एक कारतूस भी मिला ।


वही एसपी लखीमपुर खीरी विजय ढुल ने बताया कि घटना स्थल को देखकर ऐसा प्रतीत होता था पहले लड़की कनपटी से सटाकर गोली मारी है और उसके बाद लड़के ने स्वयं को गोली मारी है फिलहाल मैगलगंज पुलिस ने प्रेमी युगल के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ