रिपोर्ट: शत्रुघ्न सिंह
माधौगढ़/जालौन। मंगलवार को तहसील समाधान दिवस में पहुँचे झांसी मण्डायुक्त कमिश्नर सुभाषचन्द्र शर्मा ने तहसील माधौगढ़ का बारीकी से निरीक्षण किया जिसमें कई कमियाँ व खामियों के मिलने से कर्मचारियों को जमकर डांट फटकर मिल गयी ।
हर बार की तरह होने वाले तहसील दिवस में फरियादियों ने न्याय की गुहार लगायी जिसमें सीडीअो ने फरियादियों की समस्याओं को सुना जिसमें 44 फरियादियों ने शिकायती पत्र देते हुए न्याय की मांग की जिसमें 6 शिकायती पत्रों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया व इसी वीच पहुँचे कमिश्नर सुभाष चन्द्र ने तहसील दिवस के उपस्थिति रजिस्टर को चैक किया व शिकायती रजिस्टर को भी खंगाला जिसमें शिकायत कर्ताओं से फोन कर जानकारी प्राप्त की व एक पीड़ित महिला ने भी शिकायती पत्र दिया जिसमें लेखपाल द्वारा किसी वसीयत में गड़बड़ झाला पाया गया कमिश्नर ने मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया
तहसीलदार को मिली चेतावनी व एडीएम से मांगा स्पष्टीकरण
तहसील में निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने डब्लू एन (देवेन्द्र कुमार द्विवेदी ) व बाबू से अमीनो के रिकार्ड रजिस्ट्रों को चैक किया जिसमें जब अमीनों की बसूली का विवरण लिया गया तो काफी गोल मोल पाया गया व देखा गया कि अमीनों द्वारा बसूली ना के बराबर व अमीनों की तनाखाह की अपेक्षा शून्य मापी गयी व दस बड़े बकायदारों के दस्तावेजों को खंगाला गया जिसमें भी नतीजा शून्य मिलने पर कमिश्नर ने कढ़ा रुख अपनाते हुए देवेन्द्र कुमार द्विवेदी पर कार्यवाही कर दी तहसीलदार को चेतावनी व एडीएम से स्पष्टीकरण मांगा गया ।
तहसील दिवस में अनुपस्थित रहे कर्मचारियों का कटेगा वेतन
कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान कई कमियों को परखा जिसमें उन्होंने बताया कि जो कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये है उनका आज का वेतन काट दिया जायेगा व इसी दौरान उन्होंने तहसील परिसर को बारीक ढंग से देखा व कहा कि तहसील परिसर में कई छोटी बड़ी कमियां है जिन्हें हमने नोट कर लिया है इस दौरान एसडीएम शालिकराम , तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति , विकास खण्ड अधिकारी माधौगढ़ दीपक यादव , रामपुरा वीडियो अोपी द्विवेदी , कोतवाल वीएल यादव अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ