कानपुर नगर। संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के अवसर पर प्रख्यात मीडिया पैनलिस्ट,लेखक व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अनुभव चक ने ईदगाह चौराहा स्थित सन्त रविदास मंदिर जा कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व धूपबत्ती जलाई।
ततपश्चात उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए अनुभव चक ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी ने जिस तरह का जीवन जिया,जिस तरह की वाणी कही यदि उनको वास्तव में अपने जीवन में उतारा जाए तो कोई कारण नहीं कि समाज में व्याप्त वैमनस्यता का समूल नाश न हो जाये और समरसता व्याप्त हो जाये।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनुभव चक,अशोक कुमार(पूर्व परिवाहन उपायुक्त),अजीत कठेरिया(पूर्व पार्षद),एड.राजेन्द्र गुप्ता,इंजी.जे.पी.सोनकर,बबलू पासवान,नीरज तिवारी,पवन पासवान,ब्रजेन्द्र सोनकर,आशा रानी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ