रिपोर्ट: शत्रुघ्न सिंह
- समय पर निस्तारण के साथ साथ सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखे - सीओ
माधौगढ़/जालौन। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ वीरेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा माधौगढ़ कोतवाली का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। सीओ वीरेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा कोतवाली पहुंच कार्यालय के अभिलेखों को देखा और इसके बाद कार्यालय, माल खाना, शस्त्रों का निरीक्षण करने के साथ रखरखाव व हवालात की साफ, सफाई देखी। मैस व बैरिक का निरीक्षण करने के साथ जिम्मेदारों को बेहतर सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। थाना क्षेत्र के अपराधों की समीक्षा कर लम्बित विवेचनाओं, प्रार्थना पत्रों पर जांच कर प्रभावी कार्यवाही करने के साथ समय से निस्तारण के निर्देश जारी किये है। सीओ ने आगामी पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुये थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रहरियों/गांव के पूर्व व वर्तमान प्रधानों के साथ संवाद करते हुये उनकी समस्याएं पूंछी और गांव में निवास करने वाले शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये गये। कोतवाली प्रभारी को निर्देश दिये गये कि गांव में गश्त करते रहे और गांव में होने वाली हर गतिविधियों की जानकारी लेते रहे। सीअो वीरेन्द्र श्रीवास्तव ने निरीक्षण दौरान अस्त्र शस्त्रो के बारे में भी विशेष जानकारी दी व प्रत्येक असलाहों के बारे हर तौर से जानकारी मुहाईया करायी कि किस शस्त्र का उपयोग किस समय पर किया जाता है। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बीएल यादव इसके अलावा अतिरिक्त इंस्पेक्टर विनोद पाण्डेय, उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह, रामवीर सिंह बंगरा चौकी इंचार्ज, सिपाही पंकज यादव, मनीष, पंकज यादव अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा ।
0 टिप्पणियाँ