रिपोर्ट: शत्रुघ्न सिंह
कुठौंद/जालौन। मंगलवार को पंचायती चुनाव को लेकर जहां हर दल अपने बूथ स्तर को मजबूत करने के लिए चुनावी रणनीति बना रहा है और अपने संभावित प्रत्याशियों को जिताने की तैयारियों में लगा हुआ है। इसी श्रृंखला में मंगलवार को जनपद जालौन के कुठौंद में स्थित लक्ष्मी गार्डन में भाजपा के कुठौंद ब्लॉक के मंडल अध्यक्ष अमित निखरा ने बैठक की अध्यक्षता की और इस बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर आए हुए जिला प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही है जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने हेतु प्रत्येक ग्राम सभा में चौपाल लगाना होगा। और आगामी चुनावों में पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने एवं मजबूत करने संगठित होने होगा। इस बैठक में विवेक कुशवाहा नीरज लक्ष्मीकांत भूपेंद्र रामप्रकाश मुखिया अरुण एवं मंडल टीम सेक्टर के प्रभारी एवं संयोजक आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ