Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गौशाला में भूख से मर रही गाय प्रशासन ने साधी चुप्पी!

 


रिपोर्ट: शत्रुघन सिंह

- ग्रामीणों ने ग्राम सचिव को गाय की मौतें और अव्यवस्था के लिए बताया जिम्मेदार, कार्यवाही की उठाई मांग!

ईंटो/जालौन। ग्राम शह्बाजपुर गोहन में बनी गौशाला मे भूख से तड़प कर 2 गायो की मौत हो गई! जबकि एक गाय दयनीय स्थिति पर है जिसकी कौवे आंख भी निकाल ले गए! तड़पती गायो की यह दशा देखकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है इसका जिम्मेदार ग्राम सचिव इन्द्रपाल को बताया गया है! ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है!

 प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सहबाजपुर गोहन में बनी गौशाला में तिरपाल आदि तो है परंतु भूसा चारे की व्यवस्था नहीं है! जिससे भूख के कारण 2 गायों की मौत हो गई है ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सचिव ने चुपचाप मृत गायों को बाहर फ़िकवा दिया! एक गाय जो कि जिंदा मरणासन्न स्थिति पर है!

 उसकी हालत यह है कि जिंदा गाय की आंख कौवे निकाल कर खा गये! गायो की यह दशा देखकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है! मंडल अध्यक्ष गजेंद्र राजपूत व हुकुम सिंह दद्दा जिला संयोजक ने शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी को भेजकर ग्राम सचिव को बर्खास्त करने व सख्त कार्रवाई करने व भूसा की व्यवस्था कराने की मांग की है!ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि ग्राम सचिव इंद्रपाल का गांव में भी लोगों के प्रति व्यवहार अच्छा नहीं रहता जबकि योगी सरकार हर अधिकारी कर्मचारी से आम जनता से अच्छे व्यवहार के लिए प्रतिबद्ध है!

 दिए गए प्रार्थना पत्र पर सचिन आकाश ठाकुर अटल मोहित प्रदीप पंकज रक्षपाल आदि ने हस्ताक्षर किए हैं! स्थिति बिगड़ते देख गोहन थानाध्यक्ष राजीव बैस हमराही फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे ग्रामीनो को समझाकर शान्त किया! गौशाला के चौकीदार को सफ़ाई से रहने के लिए कहा और कपड़े दिये! लोगों मे आक्रोश व्याप्त है! सभी की मांग है कि गौशाला मे गायो की सही देखभाल व चारा आदि की व्यवस्था की जाये!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ