कानपुर नगर।कानपुर दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा कानपुर आईजी मोहित अग्रवाल व एसपी साउथ दीपक भूकर बारादेवी चौराहा में कमल उत्तम अध्यक्ष कानपुर दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल के साथ पदयात्रा कर व्यापारियों की समस्याएं जानी अध्यक्ष कमल उत्तम ने आईजी मोहित अग्रवाल से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कहा कि बाजारों में बगैर मास्क पहने हुए लोगों के साथ कड़ाई की जाए जिससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा कम हो।
साथ में टेंपो स्टैंड के लिए थाना जूही के सामने जले हुए ट्रक व कबाड़ में खड़े हुए गाड़ियों को तत्काल ट्राफिक इंस्पेक्टर से कहा कि इनको यहां से हटाकर थाना महाराजपुर के बगल पड़ी हुई जगह पर ले जाकर खड़ी कराएं और कहा कि मैं दोबारा आऊंगा और जगह खाली मिलनी चाहिए जिससे यहां पर ऑटो टेंपो स्टैंड खाली जगह पर खड़ी हो सके और जाम ना लगे और सभी थानाध्यक्षों से कहा कि सभी चौराहों के चारों तरफ 100 मीटर दूरी पर ऑटो लोडर खड़ा होना चाहिए साथ में आईजी साहब ने व्यापार मंडल के साथ मिलकर कोरोना काल को देखते हुए मार्क्स भी वितरित किए। प्रमुख रुप से कमल उत्तम, अभिषेक पांडे मोनू, अर्पित गुप्ता, अकाश दीक्षित, अब्दुल हामिद, हर्षित ओमर, सुशील शुक्ला आदि लोग थे।
0 टिप्पणियाँ