कानपुर नगर | राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने महगाई के विरोध में उज्वला गैस सिलेन्डर उल्टा रख कर चूल्हे पर लकड़ी व कन्डा से रोटी बनाकर किया महगाई का विरोध। इस प्रदर्शन में नारे लग रहे थे नून रोटी खायेगे बीजेपी को हरायेगे।
देश बेचने वालों का नाश हो, नाश हो। गरीबों का खुन चुसने वालों का - नाश हो, नाश हो। इस अवसर पर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की बढती महगाई से आम जनता भूखमरी का शिकार हो रही है। रोज कमाने खाने वाले लोगों के बच्चे भूख से बिलख रहे हैं।
सरकार अपनी मौज में है और मदहोशी में डुबी है। जनता आगामी चुनाव में सत्ता के मद में चुर लोगों को सबक शिखायेगी। आज के कार्यक्रम के वीरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, आनन्द तिवारी, शिव देवी सिंह चौहान, प्रेम कुमार तिवारी, भगवान दास, अरविन्द सिंह, दीपू सुनार, गुड्डी दीक्षित, मनीष कुमार सोनी, बंगाली शर्मा, गौरव कुमार, राम कुमार गुप्ता आदि शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ